...किसी ने अपना थोड़ा सा वक़्त दिया था मुझे,
मैंने आज तक उससे इश्क़ समझकर संभाल रखा है।।
#writing #poetry
#love #feelings
Pic courtesy : Prinrest
...............
@The Golden Note
तेरा प्यार तो सांसों में सांस लाता है,
अगर ये होता नशा तो क्या एक दिन उतार नहीं जाता।।
तेरा ही ख्वाब देखना ,तेरी ही राह तकना
तेरे वास्ते ही मेरी हर वफा।
तेरी ही बात सोचना ,तेरी ही याद ओढ़ना
तेरे ही वास्ते है मेरी हर दुआ ।
0 comments:
Post a Comment