...मसला ये नहीं कि तुम परवाह नहीं करते,
मुद्दा ये है कि मुझे अब उम्मीद ही क्यूं है !!
#writing #poetry #lovebreaks #feelings
Pic credit : printrest
.......
@the golden note
झूठी तस्सलियों के बीच खड़ा हूं मै,
अब याद भी धुंधली सी है किसका कितना बचा हूं मैं ,
ये रंज और गम के बीच तेरा बार बार आना,
मेरा शराफत से फिर से हाथ थामना ,
ना जाने कैसी मझधार में खड़ा हूं मैं..
दिल आज तुम्हारा ख्वाहिशमंद है ,
तुम्हारी मुहाबत अब भी जायज है ,
ना जाने क्यों इश्क़ की कुबुलियत पर खामोश हूं मैं।।
......
0 comments:
Post a Comment