Monday, 6 July 2020

Jhoothi tassaliyon ke beech khada hun mai..

BY The Golden Note IN No comments

...मसला ये नहीं कि तुम परवाह नहीं करते,
  मुद्दा ये है कि मुझे अब उम्मीद ही क्यूं है !!

#writing #poetry #lovebreaks #feelings 


Pic credit : printrest


.......
@the golden note

झूठी तस्सलियों के बीच खड़ा हूं मै, 
अब याद भी धुंधली सी है किसका कितना बचा हूं मैं ,

ये रंज और गम के बीच तेरा बार बार आना, 
मेरा शराफत से फिर से हाथ थामना ,
ना जाने कैसी मझधार में खड़ा हूं मैं..

दिल आज तुम्हारा ख्वाहिशमंद  है ,
तुम्हारी मुहाबत अब भी जायज है ,
ना जाने क्यों इश्क़ की कुबुलियत पर खामोश हूं मैं।।

......


0 comments:

Post a Comment