Monday, 17 August 2020

aankhon ke maykane....

BY The Golden Note IN No comments


...ये मयकाने सी आंखें राज़ ए दिल बयां कर जाती है।
अशफ़ाक नज़रों से भी शबनम, हया ,बेरुखी दिखा जाती है।।


#writing #poetry #shayari 
#love#lovebreaks #emotions 
#goingthrough 



...love  , support , feedback
@the_golden_note 

..............
ये जो आंखों के मयकाने खोल रखे हैं,
तुमने तो सारे ज़माने इनमें डुबो रखे हैं।

तलब बुझती नहीं इस नामुराद दिल की,
तुमने इनमें गहरे सुरमे जो पिरो रखे हैं।

आशिक़ी - ए - हया हमें भी तो पता हो,
तुमने बिसात जो ऐसी बिछा रखे है।

तक़दीर खुले भी तो कैसे हम रकीबों की,
जाम पे जान हम भी तो टिकाए रखे हैं


0 comments:

Post a Comment