Wednesday, 12 August 2020

किया भी तो, क्या किया जाए....!!

BY The Golden Note IN , No comments


... ये इश्क़ नहीं आसान ,
फिर किया तो ,क्या किया जाए !!


#writing#poerty#shayari
#love #feelings #emotions 
#goingthrough #selfmusing 



...love  , support , feedback
@the_golden_note 

Pic credit : Printrest



.............
बस जो चलता नहीं,क्या किया जाए ,
महरूम सा ख्याल है,क्या किया जाए ।।

ख्वाबों में जिसे मान चके हों रहगुजर ,
मेरी ही ख्वाहिश ना हो जिसे ,क्या किया जाए।।

यूं तो दुनिया के लिए दरिचे नहीं खुलते रोज़ रोज़,
इतेफकों से भी वो पेश ना आए, क्या किया जाए।।

"अभि" हर बशर को मानता हूं मैं साथी अपना,
मुक्तसर वो अपना दोस्त भी ना समझे,क्या किया जाए।।

0 comments:

Post a Comment