... बादल से अंधेरा था,अभी रात नहीं थीं ।
तुम बात समझते,तो कोई बात ही नहीं थी !!
#writing #poetry #shayari
#love #feelings #emotions
@the_golden_note
Pic credit : Printrest
...............
@THE GOLDEN NOTE
शब बसर करना है
मेहफूज ठिकाना है कोई
कोई जंगल तो नहीं है यहां पास में
इतनी देर से ठहरा है कोई
वैसे सोचा था मोहब्बत नहीं करनी मैंने
इसलिए कि कभी पूछ ही लेता है कोई
आपकी आंखें तो सैलाब से लगते हैं
आपके दिल की तरफ दूसरा रास्ता है कोई
मै जानता हूं तूझे साथ रखते हैं कई
पूछना था कि तेरा ध्यान भी रखता है कोई
0 comments:
Post a Comment