...तुम इन मुकम्मल सांसों के लिए हो बहुत कुछ;
सब कुछ कह कर तो जताया नहीं जाता !!
हमसे जुड़ें;
THE GOLDEN NOTE
blogspot/Instagram/facebook/twitter/tumblr
#writing #poetry #shayari
#love#feelings #emotions
#goingthrough #selfmusings
Pic Courtsey : Printrest
................
इश्क़ है या इबादत , अब कुछ समझ नहीं आता;
एक खूबसूरत सा ख्याल हो तुम, जो दिल से नहीं जाता ।
बहारों में भर भर के ख़ुशबू , अक्सर जेहन में उतरती है,
दिल का जो हाल होता है, मुसलसल जताया नहीं जाता।
तुम एक ख्वाब हो मेरी , या हो हकीकत;
ना तुम्हारी पेशगी दिखती है ,ना तुम्हे करीब आया जाता।
मेरी इबादत कुबूल हो तो , दुआएं भी करूं ;
ना तुम्हे भुला पता हूं , ना अपना बनाया जाता ।।
0 comments:
Post a Comment