Monday, 26 October 2020

अब भी मै काफ़ी हूं ...

BY The Golden Note IN , , No comments


...जब भी फ़ुर्सत मिली , हंगामा-ए-दुनिया से मुझे ;
मेरी तन्हाई को तब , मेरा पता याद आया !!


हमसे जुड़ें;
THE GOLDEN NOTE
blogspot/Instagram/facebook/twitter/tumblr


#writing #poetry #shayari 
#love#feelings #emotions 
#goingthrough #selfmusings

Pic Courtsey : canva
.............................
इश्क़ में जीत जाने के लिए मैं काफी हूं ;
अकेला ही इस ज़माने के लिए अब भी मैं काफी हूं !!

हर हक़ीक़त को मेरी ख़्वाब समझने वाले ;
तेरी नींद उड़ाने के लिए अब भी मैं काफी हूं !!

ये अलग बात है सुखे सूखे से हैं ख्वाब मेरे ;
धूप की प्यास बुझाने के लिए अब भी मैं काफी हूं !!

ना जाने किस भूलभलैया पे खड़ा हूं फिर भी;
तुझे राह पर लाने के लिए अब भी मैं काफी हूं !!

मेरे दामन में सौ चाकू मार ले तू फिर भी ;
तेरा ऐब छुपाने के लिए अब भी मैं काफी हूं !!

ज़िन्दगी यूं ही ढूंढ़ती है सहारा किसी का फिर भी;
ख़ुद का बोझ उठाने के लिए अब भी मैं काफी हूं !!


0 comments:

Post a Comment