Saturday, 10 July 2021

हम परवाने की तरह, एक ही चिराग़ पे जल जाते हैं ....

BY The Golden Note IN , , No comments


हम बेबसों से क्या पूछते हो , दास्तां मोहब्बत की..
हम तो बेवफाओं को भी , जीने की दुआ देते हैं !!

❤️💔



हमसे जुड़ें;
THE GOLDEN NOTE
...a journey of inside through.


love  , support , feedback on:
blogspot/Instagram/facebook/twitter/tumblr


#writing #poetry #shayari 
#love #emotions 
#goingthrough #selfmusings

Pic Courtsey : Pinterest


...........



दर्स ए दरवेश , तुझे इल्म नहीं हमारी चाहत का ,
हम परवाने की तरह, एक ही चिराग़ पे जल जाते हैं !!

मुझसे दूरी फकत तेरा , एक इल्जाम ही सही ,
हम इस गुरूर पे तेरी , फिर से  मिट जाते हैं !!

हज़ारों रौशनियों में दिखेगा , कैसे अक्स मेरा ,
हम अत्फ़ ए दिल करार , से ही नज़र आते हैं !!

मेरी तलब हो तभी पाओगे ना , अपनी रातों में ,
हम जुग्नुओं की तरह , शाम से उड़ जाते हैं!!

0 comments:

Post a Comment