Friday, 6 August 2021

... साथ देता कौन है !!💟💔

BY The Golden Note IN , , , No comments


मिहनत की रोटी ही अब, काफी रह गई है;
एक बेहतरीन नींद पाने के लिए !!💟💔


हमसे जुड़ें;
THE GOLDEN NOTE
...a journey of inside through.


love  , support , feedback on:
blogspot/Instagram/facebook/twitter/tumblr


#writing #poetry #shayari 
#love #emotions 
#goingthrough #selfmusings

Pic Courtsey : Pinterest

..................


वक़्त के ठोकरों के साथ , यूं ही आगे बढ़ना
कभी गिर कर , कभी उठ कर, कभी संभल कर ,
कभी खुद पर शंकित होकर ,
वीराने सी इस राह में , साथ चलता कौन है !!

वो प्यारे से चेहरे , प्यार भरा लगाव
सब के सब धूमिल से नज़र आने लगे हैं;
इस अजनबी संसार में , एक अजनबी का सहारा
बाकी सब अपने मौन पड़े हैं , सहारा देता कौन है !!

वक़्त की सिलवटों में , छन भंगुर प्रतीत जीवन
पल पल विचलित सा मन ,यूं डगर पे आगे बढ़ता है;
कुछ उबासी से लिपटे चेहरे , कुछ झुके हुए चेहरे
अकेला थका हारा पथिक को , राह दिखाता कौन है !!

कभी शाम सुहानी होती थी, जब वक़्त अच्छा होता था
दिन जब अच्छी थी , कोई  साथ खड़ा होता था ;
बदलते मौसम की तपिस , झुलसते हुए चेहरे
दोपहर की धूप का जलन ,  साथ उबलता कौन है !!

0 comments:

Post a Comment