अब गुज़र ही जाएँगे शायद , तेरे फ़िराक़ के मौसम ;
अब हर इंतज़ार के आगे भी , कई मक़ाम दिखने लगे हैं !!
❤️🌼
हमसे जुड़ें;
THE GOLDEN NOTE
...a journey of inside through.
love , support , feedback on:
blogspot/Instagram/facebook/twitter/tumblr
#happysunday
#writing #poetry #shayari
#love #emotions
#goingthrough #selfmusings
Pic Courtsey : Pinterest
..................
ना मेरी इश्क़ से बनती है , ना इश्क़ की मुझसे ;
पर एक सुनहरी ख़्वाब , दोनों ने साथ में देखा है !!
मोहब्बत हसीं है , और साथ में हम भी ;
पर दो हसीनों की कहां , किसी ने बनते देखा है !!
ये जो बातें हैं उल्फत की , हम कहें भी तो कैसे ;
उनको हर बातों को हस कर , टालते भी हमने देखा है !!
यूं तो हर बात को कहना , उचित नहीं समझता मैं ;
पर दिल में उनके रहने के सिवा , हमने कहां कुछ देखा है !!
0 comments:
Post a Comment