...हार कर हम जो सीख जाते हैं,
जीत कर कभी नहीं सीख सकते !!
#writing #poetry #shayari #love#feelings
@thegoldennote
दिल की क्या बिसात की भटक जाए कहीं..
तुम नज़रों की नजरबंदी कमाल की रखते हो।
दिल के बदले दिल बदलते हो ,तो ये तुम्हारी मर्ज़ी,
रूह बदलने का हुनर हम भी कमाल की रखते हैं।
सखसियत ऐसी बनाए हो तुम आज की दौर के,
दिल दुखाते हो और अपना बनाने की बात भी रखते हो।
0 comments:
Post a Comment