... गम का खज़ाना तेरा भी है,मेरा भी।
ये अफसाना तेरा भी है,मेरा भी ।।
#writing #poetry #love #lovebreaks #feelings
Pic credit : Printrest
@thegoldennote
सफ़र नहीं , हमसफ़र बनो तो आना
इश्क़ नहीं ,जज़्बात बनो तो आना
सुकूं नहीं ,दर्द में साथ रहो तो आना
ख़ुशी नहीं, आंसू पोछ सको तो आना
जिस्म नहीं ,रूह को छू सको तो आना
अलविदा नहीं , सफर में हमसफ़र बनो तो आना
...मगर आना इस तरह से कि, यहां से फिर ना जाना ।।
0 comments:
Post a Comment