Saturday, 26 June 2021

चलो अच्छा ही हुआ तुमको मैं ; मुझको तू ना मिला ....

BY The Golden Note IN , , , No comments


मुझे डर नहीं अब कुछ और खोने का ,
मैंने अपनी ज़िन्दगी में "ज़िन्दगी" को खोया है !!
❤️💔



हमसे जुड़ें;
THE GOLDEN NOTE
...a journey of inside through.


love  , support , feedback on:
blogspot/Instagram/facebook/twitter/tumblr


#writing #poetry #shayari 
#love #emotions 
#goingthrough #selfmusings

Pic Courtsey : Pinterest


................



फ़क़त ज़माने में अक़्सर , किसी को कोई ना मिला,
कभी किसी को खुदा , किसी को खुदाई ना मिला !!

सारा इल्जाम एक दूसरे पर , क्यों मलते हो मोहसिन,
कभी उनको एहसास , कभी हमें आरज़ू ना मिला !!

तुम कभी अपने गिरेबान में , खुद क्यों नहीं झांक लेते ,
तुम्हे भी तो कभी वक़्त , कभी इरादा ना मिला !!

मुसलसल ये नया किस्सा बेवफाई का , यूं ही ना मिला ,
कभी उनको इश्क़ ना मिला , कभी इनायत ना मिला !!

चंद लम्हों में मोह ,ऐसे भी छूट जाते हैं अब जाना ,
कभी रहबर ना मिला , कभी साथ ज़माना ना मिला !!

ज़िन्दगी में और भी गम हैं वस्ल के सिवा " अभि " ,
चलो अच्छा ही हुआ , तुमको मैं ; मुझको तू ना मिला !!

0 comments:

Post a Comment