इस भीषण संसार में ,
प्रेम करने वाले हृदय को खो देना ,
सबसे बड़ी हानि है !!
❤️💔
हमसे जुड़ें;
THE GOLDEN NOTE
...a journey of inside through.
love , support , feedback on:
blogspot/Instagram/facebook/twitter/tumblr
#writing #poetry #shayari
#love #emotions
#goingthrough #selfmusings
Pic Courtsey : Pinterest
................
मेरे बेचैन दिल को , सुकून मिल जाता ,
तू गर जाते जाते , एक बार गले लगा के जाता !!
कोई बात नहीं , तुझसे उम्मीद भी क्यू किया हमने ,
ख्वाब तो गई मेरी , अब नींद भी कहां आता !!
अब बहस भी तुम करो , सजा भी तुम ही दो ,
ख्वाब परस्त भी हम रहें ,फिर तेरा कुछ क्यू नहीं जाता !!
ये बेचैनी मक्तबे , बर्बाद ना कर दे मुझे " अभि " ,
आलम ये है कि , तू अब सपने में हर रोज ही आता !!
0 comments:
Post a Comment